लोहता में डीसीपी वरुणा की अगुवाई में पैदल गश्त – वायरल वीडियो पर 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

लोहता (वाराणसी)। शुक्रवार को लोहता थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने बड़े पैमाने पर पैदल गश्त और भ्रमण किया। “आई लव मोहम्मद” को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एसीपी रोहनिया संजीन कुमार शर्मा व लोहता पुलिस बल ने कोटवा, मंगलपुर, लोहता कस्बा समेत प्रमुख मार्गों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर नागरिकों में मजबूत सुरक्षा-व्यवस्था का संदेश दिया।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से संवाद स्थापित कर सौहार्द बनाए रखने की अपील की। डीसीपी वरुणा ने बताया कि गश्त का मुख्य उद्देश्य कानून-व्यवस्था को बनाए रखना, पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना और शांति का माहौल सुनिश्चित करना है।

एसीपी रोहनिया ने बताया कि पुलिस बल के साथ RRF बल भी भ्रमण में शामिल रहा। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

मुकदमा दर्ज:
इसी बीच लोहता पुलिस ने वायरल वीडियो में “आई लव मोहम्मद” के नारे लगाने वाले 10–12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि पहचान कर जल्द ही सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Share the News