बार पदाधिकारियों से की मुलाकात, वकीलों की समस्याओं को जाना
वाराणसी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को अपराह्न वकील-पुलिस विवाद परिप्रेक्ष्य में वाराणसी कचहरी पहुंचे। कचहरी पहुंचते ही अधिवक्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
कचहरी पहुंचने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बनारस बार एसोसिएशन एवं सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनके विचार सुने और चौकियों पर जाकर अधिवक्ताओं की समस्याओं को समझा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने भी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी सदैव अधिवक्ताओं और आमजन के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है। न्याय व्यवस्था की गरिमा से कोई भी समझौता नहीं होगा। अधिवक्ताओं की समस्याएँ हमारी प्राथमिकता हैं और उनके सम्मान की रक्षा करना हमारा दायित्व है। उन्होंने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि वह और उनकी पार्टी अधिवक्ताओं के साथ हमेशा खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी। अधिवक्ताओं की हर समस्या उनकी व्यक्तिगत समस्या है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व अधिवक्ता–पुलिस विवाद को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर न्याय दिलाने की माँग की थी। पत्र लिखे जाने के अगले ही दिन जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता कराई थी। कचहरी आगमन के दौरान दोनों बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अजय राय का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके रुख की सराहना की। इस दौरान उनके युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं अधिवक्ता विकास सिंह, अमनदीप सिंह, सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दूबे, महामंत्री राजेश गुप्ता, बनारस बार अध्यक्ष सतीश तिवारी, महामंत्री शशांक श्रीवास्तव, अधिवक्ता सुनील मिश्रा, लोकेश सिंह, अशोक सिंह, अरविंद राय, प्रेम प्रकाश गौतम, पंकज उपाध्याय, आशुतोष उपाध्याय, पवन सिंह चुन्नू, मनोज पाण्डेय, आनन्द सिंह, अशोक कुमार, शिवानंद, कृष्णा यादव, जेपी पटेल, राजकुमार, मोहसिन खान, अनुपम वर्मा, मोहसिन रज़ा शास्त्री, असफाक हुसैन शान, विरेन्द्र पंडित, रमेश चक्रधर, उमेश सिंह, राघवेन्द्र सिंह, डिंपल सिंह,धरणीधर दूबे, बिनोद पटेल समेत कई अधिवक्ता व कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश