महिलाओं की सुरक्षा व जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार की रात प्रभारी निरीक्षक राजातालाब, पुलिस बल तथा मिशन शक्ति टीम के साथ रामलीला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जागरूकता अभियान चलाया।
इस दौरान उपस्थित महिलाओं व बच्चियों को मिशन शक्ति केंद्र की सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को सरकार की लाभकारी योजनाओं व सहायता सेवाओं की जानकारी दी और सुरक्षा से जुड़े टोल फ्री नंबर 1076 व 1090 के बारे में जागरूक किया। मौके पर पंपलेट भी वितरित किए गए ताकि महिलाएं व बच्चियां समय-समय पर इन सेवाओं का लाभ उठा सकें।
सुरक्षा के प्रति गंभीर रवैया:
जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त ने प्रभारी निरीक्षक व पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग की और क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग भी की। इससे क्षेत्र में सुरक्षा व कानून-व्यवस्था के प्रति पुलिस की सक्रियता का स्पष्ट संदेश मिला।
अभियान का उद्देश्य:
इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करना, उन्हें सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना और क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता और सुरक्षा अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश