विकलांग बुज़ुर्ग का अपहरण कर करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप – पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

गंभीर आरोपों वाले एक मामले ने जिले में सनसनी फैला दी है। राजातालाब थाना क्षेत्र के ग्राम महगांव निवासी मंगला प्रसाद नामक विकलांग एवं मानसिक रूप से अशक्त बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कोटेदार मुन्नालाल यादव व उसके परिजनों ने सुनियोजित तरीके से उनका अपहरण कर करोड़ों रुपये की पुश्तैनी जमीन अपने नाम बैनामा करा ली।

प्रार्थी मंगला प्रसाद ने पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, वाराणसी को दिए पत्र में कहा है कि कोटेदार के परिजनों ने पहले उनके पुत्र के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर चेकबुक और आधार कार्ड अपने पास रख लिया। इसके बाद आंखों के ऑपरेशन के बहाने उन्हें कार में बैठाकर गंगापुर ले जाया गया, जहाँ जबरन दस्तावेजों पर अंगूठा लगवाया गया। बाद में पता चला कि उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपये की जमीन का बैनामा शारदा देवी के नाम कर दिया गया।

पीड़ित का आरोप है कि बैनामे के नाम पर 70 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर दिखाए गए, जिन्हें फर्जी चेक और जाली हस्ताक्षर के माध्यम से आरोपीगण ने निकाल लिया। मामले की शिकायत कई बार थाना राजातालाब और पुलिस आयुक्त कार्यालय में करने के बावजूद अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

मंगला प्रसाद ने आरोप लगाया कि दबंग आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं, खेत कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और परिवार पर हमला भी कर चुके हैं। उन्होंने उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच व मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की है।

यह मामला प्रशासन और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है क्योंकि इसमें फर्जीवाड़ा, अपहरण, मारपीट और महिलाओं के साथ अभद्रता जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

About The Author

Share the News