आजम खान से मिलने अखिलेश रामपुर जाएंगे

मायावती की लखनऊ रैली से एक दिन पहले प्रोग्राम बनाया; पूर्व मंत्री ने फिर कहा- वो बड़े नेता
~~
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 8 अक्तूबर को रामपुर जाएंगे। खास बात ये है कि अखिलेश यादव का ये कार्यक्रम मायावती की लखनऊ में होने वाली रैली से ठीक एक दिन पहले का लगाया गया है। इसके पीछे भी समाजवादी की रणनीति बताई जा रही है।
अखिलेश प्राइवेट जेट से 8 अक्तूबर की सुबह 10 बजे अमौसी एयरपोर्ट से बरेली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। यहां से सड़क मार्ग से वे सीधे रामपुर आजम खान के घर पहुंचेंगे। आजम खां के यहां लगभग एक घंटे का कार्यक्रम तय किया गया है। इसके बाद वे वापस बरेली होते हुए लखनऊ आ जाएंगे।

About The Author

Share the News