नोनहरा लाठीचार्ज प्रकरण: DIG वैभव कृष्ण की सख़्त निगरानी में कार्रवाई जारी

गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के चक रुकुन्दीपुर गांव में बिजली पोल गाड़ने को लेकर हुए विवाद के दौरान हुए पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखु उपाध्याय की मौत के बाद प्रशासनिक स्तर पर कड़ी कार्रवाई जारी है।

DIG वैभव कृष्ण की सक्रियता
वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) श्री वैभव कृष्ण स्वयं इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। प्रचलित कार्यवाही के संबंध में मीडिया को वीडियो बाइट दी। इस बाइट में उन्होंने साफ कहा कि “घटना की मजिस्ट्रेटी जांच जारी है और दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।”

घटना का संक्षिप्त विवरण
मंगलवार की रात ग्रामीणों ने बिजली का पोल गाड़ने को लेकर विरोध किया। आरोप है कि पुलिस ने बिजली काटकर भीड़ पर लाठीचार्ज किया। इसमें दर्जनों लोग घायल हुए और गंभीर रूप से घायल सियाराम उपाध्याय की गुरुवार को मौत हो गई।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण ने तुरंत

  • जिलाधिकारी को मजिस्ट्रेटी जांच के लिए पत्र भेजा।
  • 11 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की – 6 निलंबित, 5 लाइन हाजिर।
  • पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती से गांव में शांति बनाए रखने के निर्देश दिए।

सरकार और पुलिस का साफ संदेश
इस प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई यह दर्शाती है कि “लापरवाही और अतिरेक पर ज़ीरो टॉलरेंस” का सिद्धांत सिर्फ़ शब्दों में नहीं बल्कि ज़मीन पर भी लागू किया जा रहा है। DIG वैभव कृष्ण की वीडियो बाइट ने स्पष्ट किया कि निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

गांव में वर्तमान स्थिति
चक रुकुन्दीपुर और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। प्रशासन लगातार हालात पर नज़र रख रहा है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास जारी हैं।

सरकार और पुलिस प्रशासन का स्पष्ट संदेश – “जनहित और कानून व्यवस्था सर्वोपरि। दोषियों पर सख्त कार्रवाई ही होगी।”

About The Author

Share the News