चंदौली पुलिस और स्वॉट/सर्विलांस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में 6685.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब ₹1.40 करोड़ (बिहार राज्य के अनुसार) बताई जा रही है।
ऐसे चला ऑपरेशन
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से बिहार ले जाई जा रही शराब ट्रक में 107 बोरी बुरादे के नीचे छिपाई गई है। थाना अलीनगर पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रक को सख़्त घेराबंदी कर सिन्घीताली पुल के पास पकड़ लिया।
गिरफ्तार तस्कर
- गुरदीप सिंह (38), निवासी अम्बाला, हरियाणा
- गुरपाल सिंह (42), निवासी साहिबजादा अजीत नगर, पंजाब
तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे पंजाब और हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते थे।
बरामदगी का पूरा ब्योरा
- रॉयल चैलेंज 750ML – 37 पेटी
- रॉयल चैलेंज 375ML – 146 पेटी
- मैकडावेल 750ML – 123 पेटी
- मैकडावेल 375ML – 264 पेटी
- मैकडावेल 180ML – 180 पेटी
- 02 मोबाइल फोन और ट्रक (PB 11 BY 7925)
अधिकारियों की सतर्कता और सख़्ती
यह कार्रवाई पीयूष मोर्डिया (एडीजी वाराणसी ज़ोन), वैभव कृष्ण (डीआईजी वाराणसी), और आदित्य लांग्हे (एसपी चंदौली) के निर्देशन में हुई।
ऑपरेशन का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर और सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में किया गया।
टीम की सराहनीय भूमिका
निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, उ.नि. आशीष मिश्रा (SOG), और उनकी टीम ने अभूतपूर्व सतर्कता दिखाते हुए यह सफलता हासिल की।
यह कार्रवाई साबित करती है कि शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर यूपी पुलिस की ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी जारी है।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम