पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र BHU अस्पताल के ICU में भर्ती, हालत गंभी

वाराणसी। बनारस की शास्त्रीय संगीत परंपरा के दिग्गज और पद्म विभूषण सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र (उम्र 89 वर्ष) को 13 सितंबर 2025 की रात लगभग 11 बजे बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया। उन्हें तेज़ बुखार और सांस लेने में तकलीफ़ की शिकायत थी।

सूत्रों के अनुसार, मिश्र जी पिछले सात महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे और मिर्जापुर स्थित रामकृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे टाइप-2 डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, ऑस्टियोआर्थराइटिस और बीपीएच (प्रोस्टेट संबंधी समस्या) से भी पीड़ित हैं। इस दौरान उन्हें बेड सोर्स और सेप्टीसीमिया की समस्या भी हो गई, जिसके चलते अब उन्हें एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS) की भी शिकायत है।

  • वर्तमान स्थिति

बीएचयू अस्पताल प्रशासन के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पंडित छन्नूलाल मिश्र नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उन्हें एंटीबायोटिक्स, इंसुलिन तथा अन्य ज़रूरी दवाएं दी जा रही हैं। देर शाम से उनकी स्थिति में कुछ स्थिरता देखी गई है।

  • अस्पताल की अपील

बीएचयू प्रशासन ने बताया कि उनकी स्थिति पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार नज़र रख रही है और सभी ज़रूरी चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही, मिश्र जी के शुभचिंतकों से उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने और परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की गई है।

पूरे देशभर में उनके चाहने वाले उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।

About The Author

Share the News