वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में छात्र सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। जानकारी के अनुसार, एक हफ्ते में यह तीसरी घटना है, जब किसी छात्र पर हमला हुआ। ताज़ा मामले में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के पीएचडी छात्र प्रवेश को मारपीट का शिकार होना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक मारपीट की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। इससे पहले, आईआईटी बीएचयू के फिजिक्स विभाग के छात्र के साथ भी इसी तरह की मारपीट की घटना हुई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने छात्रों और अभिभावकों के बीच चिंता बढ़ा दी है।
छात्रों ने आरोप लगाया है कि अब कैंपस के अंदर कुछ छात्र ‘गुरिल्ला युद्ध’ जैसी तकनीक अपनाकर अचानक हमला कर रहे हैं, जिससे पीड़ित छात्रों को चोट लग रही है। इस तरह की घटनाएं विश्वविद्यालय के शांतिपूर्ण माहौल को प्रभावित कर रही हैं।
बड़े विश्वविद्यालय में सुरक्षा क्यों जरूरी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय एशिया के सबसे बड़े रिहायशी विश्वविद्यालयों में गिना जाता है। यहां देश-विदेश के छात्र पढ़ाई करने आते हैं। ऐसे में कैंपस के भीतर सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत होना बेहद जरूरी है। छात्र संगठनों का कहना है कि प्रशासन को गश्त बढ़ानी चाहिए, सीसीटीवी की निगरानी दुरुस्त करनी चाहिए और हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
छात्रों की मांग
- हॉस्टल और डिपार्टमेंट एरिया में अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं
- कैंपस में 24×7 हेल्पलाइन और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम सक्रिय की जाए
- हिंसक गतिविधियों में शामिल छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए
लगातार हो रही घटनाओं के बाद छात्र-छात्राएं प्रशासन से सुरक्षित माहौल और पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल