काशी में ऐतिहासिक पल: मोदी का रोड शो, मॉरीशस PM संग गंगा आरती और द्विपक्षीय वार्ता

वाराणसी आज फिर ऐतिहासिक रंग में रंगा नजर आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 किलोमीटर लंबा रोड शो करते हुए होटल ताज की ओर बढ़े। रास्ते भर भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया।

एयरपोर्ट से रोड शो तक
बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया। वहां से पीएम हेलिकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से होटल ताज की ओर रवाना हुए।

द्विपक्षीय वार्ता और गंगा आरती का कार्यक्रम
होटल ताज में प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके बाद मॉरीशस PM शाम को नमो घाट से क्रूज़ द्वारा दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे और गंगा आरती देखेंगे।
योगी सरकार ने मॉरीशस PM के सम्मान में होटल ताज में भव्य रात्रिभोज (डिनर) का आयोजन किया है।

अगले दिन का कार्यक्रम
12 सितंबर को मॉरीशस PM बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और सुबह 10:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना होंगे, जहां रामलला के दर्शन करेंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे और मॉरीशस PM की मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े और बहुस्तरीय इंतज़ाम किए हैं। बुधवार देर रात यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कांग्रेस-सपा के 200 नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया गया, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोका जा सके।

About The Author

Share the News