काली पट्टी बांध कर करेंगे कार्य ः ऋषि कुमार सिंह
वाराणसी
एमपैक्स सदस्यता महाअभियान के संबंध मे जनपद स्तरीय कार्यशाला मे मंगलवार को सहकारी सचिव परिषद के जिलाध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह के नेतृत्व मे बीपैक्स सचिवों ने अपने बकाया वेतन और कमीशन की माँग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.
उसी क्रम मे जनपद के सभी बीपैक्स सचिवो ने बैठक करके आगे की रणनीति तय की और काली पट्टी बांध कर समिति के दैनिक कार्यो को करने का निर्णय लिया.
सभी सचिवों ने एकमत से यह भी निर्णय लिया कि जब तक हमारी वेतन, मानदेय और कमीशन की माँग पूरी नहीं होती तब तक कोई भी सचिव सदस्यता महाअभियान को सफल बनाने के लिए कोई सहयोग नहीं करेगा.
सचिव परिषद कै अध्यक्ष ऋषि सिंह ने बताया कि
सचिवों को कई मोर्चो पर लडना पड रहा है. एक ओर वेतन के अभाव मे
भूख से लडना पड रहा है दुसरी ओर अपने उच्चाधिकारियो की उपेक्षा और अनदेखी से भी जूझना पड रहा है.
बैठक के बाद सभी सचिव लामबंद होकर ऋषि कुमार सिंह के नेतृत्व मे सहायक आयुक्त के कार्यालय पहुंचे.. वहाँ सहायक आयुक्त की गैरमौजूदगी मे वरिष्ठ अपर जिला सहकारी अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा.
एडीसीओ लालजी, विजय कुमार और संगीता वर्मा ने ज्ञापन पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान