ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर एवं 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ अभियुक्त मुकेश राजभर गिरफ्तार

वाराणसी, थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान के अंतर्गत रात्रि गश्त के दौरान ग्राम भानपुर प्राथमिक विद्यालय के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर एवं 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ अभियुक्त मुकेश राजभर पुत्र महेन्द्र राजभर निवासी ग्राम भानपुर, थाना सिंधोरा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 21 वर्ष को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 165/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई

पूछताछ के दौरान अभियुक्त मुकेश राजभर ने बताया कि वह शौकिया तौर पर अवैध तमंचा अपने पास रखता था। पुलिस को देखकर उसने तमंचे को झाड़ियों में छिपाने का प्रयास किया, किंतु उसी दौरान पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि यह उसकी गलती थी और भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं करेगा।

About The Author

Share the News