पिंडरा।
सिंधोरा पुलिस ने अपराह्न में बगीचे में बैठकर जुआ खेल रहे 5 लोगों को फड़ से मिले रुपये व ताश के पत्ते के साथ गिरफ्तार कर लिया।
सिंधोरा थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अपराह्न में मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से जुआ खेल रहे है। जिसपर मयफोर्स छापेमारी कर जुए के फड़ से ताश के पत्ते व लगभग 5 हजार नगद रुपये बरामद किए। इस दौरान 5 लोगो को धर दबोचा गया। अन्य भाग निकले।
पकड़े गए शशि उर्फ गणेश गुप्ता, सूबेदार,विजय ठठेरा, सरफराज व मुकेश राजभर को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम