पशु पालकों की बढ़ी चिंता, सरकारी सहायता की मांग
वाराणसी। हरहुआ ब्लॉक के भैठौली गांव में लंपी बीमारी ने पशुओं को अपनी चपेट में ले लिया है। इस गांव के किसान कमला मिश्रा और जटाशंकर मिश्रा की गायें बीमार हो गई हैं। कमला मिश्रा की एक गाय और एक बछिया बीमार है, जबकि जटाशंकर मिश्रा की गाय भी बीमारी की चपेट में है।
इसके अलावा, गांव राजापुर, गुरवट सहित दर्जनों गांवों में भी कई पशु बीमार हो गए हैं। वाराणसी के सभी ब्लॉक में दर्जनों भर गांव में गायों के पूरे शरीर पर दाना-दाना और फुंसियां निकल आई हैं, जो लाल चकत्तों के रूप में दिखाई दे रही हैं। किसान प्राइवेट डॉक्टर से होम्योपैथ, एलोपैथिक इलाज करा रहे हैं, लेकिन सरकारी सहायता और वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण उनकी चिंता बढ़ गई है।
ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि वह पशु पालकों को सरकारी सहायता और वैक्सीन की व्यवस्था करे, पशु चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करे और बीमारी की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए। किसान इसे महामारी बता रहे हैं।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान