लंपी बीमारी ने वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में मचाया हड़कंप

पशु पालकों की बढ़ी चिंता, सरकारी सहायता की मांग

वाराणसी। हरहुआ ब्लॉक के भैठौली गांव में लंपी बीमारी ने पशुओं को अपनी चपेट में ले लिया है। इस गांव के किसान कमला मिश्रा और जटाशंकर मिश्रा की गायें बीमार हो गई हैं। कमला मिश्रा की एक गाय और एक बछिया बीमार है, जबकि जटाशंकर मिश्रा की गाय भी बीमारी की चपेट में है।

इसके अलावा, गांव राजापुर, गुरवट सहित दर्जनों गांवों में भी कई पशु बीमार हो गए हैं। वाराणसी के सभी ब्लॉक में दर्जनों भर गांव में गायों के पूरे शरीर पर दाना-दाना और फुंसियां निकल आई हैं, जो लाल चकत्तों के रूप में दिखाई दे रही हैं। किसान प्राइवेट डॉक्टर से होम्योपैथ, एलोपैथिक इलाज करा रहे हैं, लेकिन सरकारी सहायता और वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण उनकी चिंता बढ़ गई है।

ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि वह पशु पालकों को सरकारी सहायता और वैक्सीन की व्यवस्था करे, पशु चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करे और बीमारी की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए। किसान इसे महामारी बता रहे हैं।

About The Author

Share the News