वाराणसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई – नाबालिग से छेड़छाड़ और भीड़ हिंसा मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

थाना कोतवाली क्षेत्र के अमियामंडी चौकी में हुई नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ और उसके बाद हुई भीड़ हिंसा मामले में पुलिस ने वांछित आरोपी अंसार अहमद (58 वर्ष, निवासी अमियामंडी) को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला 6 मार्च 2025 का है, जब 13 वर्षीय नाबालिग बालिका सामान लेकर घर लौट रही थी। रास्ते में एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। बालिका के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर चौकी ले जा रहे थे। तभी रिज़वान और गुड्डू के नेतृत्व में करीब 100 लोगों की भीड़ ने हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया।

पुलिस ने इस घटना में तत्काल कार्रवाई करते हुए 14 आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया था। वहीं फरार आरोपी अंसार अहमद की तलाश जारी थी। मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने हरतीरथ चौकी के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी पर धारा 74 BNS, 7/8 POCSO Act, 191(2), 351(3), 115(2), 109, 3(6) BNS के तहत मुकदमा दर्ज है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह, उपनिरीक्षक प्रिंस तिवारी, प्रशांत पांडेय, अंकित कुमार सिंह और हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र यादव शामिल रहे।

About The Author

Share the News