एमपैक्स सदस्यता महाअभियान की जनपद स्तरीय कार्यशाला संपन्न

पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में सदस्यता अभियान का बीपैक्स सचिवों द्वारा विरोध

वाराणसी
एमपैक्स सदस्यता महाअभियान के संबंध मे जनपद स्तरीय कार्यशाला मंगलवार को जिला सहकारी फेडरेशन के नदेसर स्थित सभागार मे संपन्न हुई.
कार्यशाला मे उपायुक्त सहकारिता सोमी सिंह, सहायक आयुक्त हर्ष कुमार तथा सहकारी आंदोलन के नेताओं के अलावा जनपद की सभी सहकारी समिति यो के सचिव भी मौजूद थे.
कार्यक्रम मे तब हंगामा शुरू हुआ जब सहकारी सचिव परिषद के जिलाध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह के नेतृत्व मे बीपैक्स सचिवों ने अपने बकाया वेतन और कमीशन की माँग करनी शुरू की.
इसपर कार्यक्रम मे मौजूद अधिकारियो द्वारा सचिवों को शांत रहने का निर्देश दिया गया.
वेतन न मिलने व पिछला सदस्यता अभियान का प्रोत्साहन राशि न दिए जाने व संघ के अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा अपनी पीड़ा व्यक्त किये जाने पर अधिकारियों द्वारा उनके साथ हुए दुर्व्यवहार से नाखुश होकर समिति कर्मचारियों ने सदस्यता महाअभियान
मे भाग न लेने का संकल्प लिया..
सचिव परिषद कै अध्यक्ष ऋषि सिंह ने बताया कि सचिव पीठ पर वार सह सकता है पर पेट पर नहीं.. सचिव यूनियन वेतन के अभाव मे अपने बच्चो और पत्नी को भूख से तडपता नहीं देख सकतै.. या तो सरकार हमे वेतन दे या फिर पीएम के क्षेत्र मे सदस्यता
अभियान अपनी सांसे तोड देगा

About The Author

Share the News