वाराणसी , हरहुआ सेफ मोबिलिटी परियोजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ और डेवलपमेंट अल्टरनेटिव के सहयोग से संचालित किया गया है । यह कार्यक्रम वाराणसी जनपद में महिला ई रिक्शा चालकों का चयन एवं प्रशिक्षण कराकर बैंक के माध्यम से ई-रिक्शा उद्यम के परिचालन में सहयोग करने हेतु उनको एक मंच प्रदान करने के लिए आयोजन किया गया है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख विनोद कुमार उपाध्याय द्वारा की गई कार्यक्रम के दौरान उपयुक्त स्वतः रोजगार माननीय पवन सिंह , खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद , ADO ISB रवि प्रकाश , परिवहन विभाग से RI परमेंद्र , जिला उद्योग केंद्र से संजय , RSETI डायरेक्टर अंबरीश , यूनियन बैंक LDM अविनाश अग्रवाल , भारतीय स्टेट बैंक से चीफ मैनेजर राजेश आचार्य , खादी ग्राम उद्योग से अमन , समाज कल्याण विभाग से राजेश जी एवं ब्लाक प्रमुख बाबूलाल द्वारा यूनियन बैंक एलडीएम अविनाश अग्रवाल , DMM विक्रम एवं डेवलपमेंट अल्टरनेटिव से कार्यक्रम प्रभारी, सृष्टी , राम संजीवं एवं जिला समन्वक आरती ग्रोवर आदि सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
साथ ही वाराणसी जनपद की महिला ई- रिक्शा चालक सीता, रेशमा, कंचन, संगीता, सावित्री, पूजा, आदि उपस्थित रही, ई – रिक्शा चालकों को भी सम्मानित किया गया ।
ब्लॉक प्रमुख विनोद कुमार उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । साथ में महिलाओं को आर्या मंच कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में चर्चा किया उपयुक्त स्वतः रोजगार पवन सिंह द्वारा बताया गया कि, यह कार्यक्रम महिलाओं को एक सफल उद्यमी बनाने और उनके उद्यम संचालन में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु संचालित किया गया हैं।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान