इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों का धरना; कैंट विधायक ने दिलाया आश्वासन

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के गोलाघाट निवासी चंदन चौहान की सोमवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते गुरुवार को पड़ोसियों से विवाद के दौरान हुई मारपीट में चंदन गंभीर रूप से घायल हुआ था।

मंगलवार सुबह मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने रामनगर थाने में धरना शुरू कर दिया। परिजनों की मांग थी कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी मिले और बच्चों की पढ़ाई मुफ्त कराई जाए।

सूचना पर एसीपी प्रज्ञा पाठक और सिटी मजिस्ट्रेट हरिशंकर सिंह मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजन नहीं माने। बाद में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव पहुंचे और उन्हें समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया। विधायक ने परिजनों को राहत राशि व बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था का आश्वासन दिया।

पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य तीन फरार हैं। थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि चंदन की मौत के बाद गंभीर धाराएं बढ़ाई जाएंगी और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

चंदन प्लंबर का काम करता था और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं, जिनके भविष्य को लेकर परिवार बेहद चिंतित है।

About The Author

Share the News