वाराणसी में मासूम हत्या केस में बड़ा खुलासा: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खोली आरोपियों की दरिंदगी, मुकदमे में जुड़ेंगी नई धाराएं

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में मासूम की हत्या के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने सनसनीखेज खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य आरोपी फैजान और उसके चचेरे भाई राशिद ने मासूम की हत्या से पहले उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया था। विरोध करने पर मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस भयावह सच्चाई के सामने आने के बाद पुलिस अब दर्ज मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाने की तैयारी कर रही है। वहीं, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर्स का बयान भी मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया जाएगा।

घटना का सिलसिला
11 अगस्त को गली में खेलने गया 10 वर्षीय मासूम अचानक लापता हो गया था। अगले दिन उसकी लाश रामनगर के बावनबीघा क्षेत्र में झाड़ियों से बरामद हुई। जांच में सामने आया कि आरोपी फैजान (जो मासूम की मां का कथित बॉयफ्रेंड था) और उसका भाई राशिद ही इस वारदात के पीछे थे।

पुलिस कार्रवाई के दौरान फैजान ने भागने की कोशिश में पुलिस की बंदूक छीनकर गोली चलाई, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

परिवार का आरोप
मासूम के चाचा ने बताया कि पिता की मौत के बाद से मासूम अपनी मां के साथ रह रहा था। इसी दौरान मां और फैजान के बीच नजदीकियां बढ़ीं और संपत्ति के बंटवारे का विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि इन्हीं परिस्थितियों ने इस जघन्य वारदात को जन्म दिया।

यह मामला न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Share the News