गाजीपुर के सनबीम स्कूल में खूनखराबा: छात्रा विवाद से शुरू हुआ झगड़ा, चाकू से 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा की हत्या, 3 घायल – सुरक्षा पर गंभीर सवाल

गाजीपुर जिले के महराजगंज स्थित सनबीम पब्लिक स्कूल में सोमवार सुबह हुई चाकूबाजी की घटना ने पूरे जिले को दहला दिया है। स्कूल परिसर में ही 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य वर्मा (निवासी मोहम्मदाबाद) की 9वीं के छात्र साहिल रावत ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।

घटना के दौरान वॉशरूम के पास छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ, जो देखते ही देखते खूनी झड़प में बदल गया। आरोप है कि झगड़े के दौरान साहिल ने बैग से चाकू निकालकर आदित्य पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आदित्य को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना में साहिल समेत 9वीं के छात्र नमन और अभिनव भी घायल हुए हैं, जिन्हें गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

स्कूल सुरक्षा पर बड़ा सवाल
स्कूल के भीतर चाकू जैसी खतरनाक वस्तु लेकर प्रवेश करना और उसका इस्तेमाल होना, सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली की गंभीर खामियों को उजागर करता है। यह वारदात न सिर्फ गाजीपुर बल्कि पूरे प्रदेश में स्कूलों की सुरक्षा मानकों पर बहस खड़ी कर रही है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और घटना के कारणों की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

About The Author

Share the News

You may have missed