मेले में भीड़ के चलते जाम की चपेट में रहे बाजार
पिंडरा।
हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक मीराशाह बाबा के मजार पर लगे मेले पर हजारों लोगों ने उनके मजार पर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। मजार पर अल सुबह से रात तक लोगों के आने जाने का क्रम लगा रहा।
सुबह बाबा के दरबार मे गागर चादर की रश्म के साथ बाबा के दरबार मे उनके मुरीदों के आने का क्रम शुरू हुआ और मन्नते पूरी होने पर लोग गाजे बाजे के साथ चादर चढ़ाया। हिन्दू पंचाग से लगने वाले इस मेले में वाराणसी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा जौनपुर, भदोही, आजमगढ़ और गाजीपुर तक के बाबा के मुरीद लोग आते है। कमेटी के आशिफ खां ने बताया कि सायंकाल तक 50 हजार से अधिक लोग बाबा के मजार पर मत्था टेक चुके थे। वही मेले में हुई भीड़ के चलते दोपहर से सायंकाल तक वाराणसी- जौनपुर मार्ग पर वाहन रेंगते नजर आए। मेले के कारण मीराशाह, पिंडरा व फूलपुर बाजार पूरे दिन चपेट में रहा।
इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र में आधा दर्जन दरोगा के साथ दर्ज़नो महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहे।
वही मेले के दौरान कई शोहदे भी पकड़ गए। जिन्हें उठक बैठक कराकर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम