विद्यालय परिसर में महाकवि तुलसीदास व मुंशी प्रेमचंद के नाम लगाएं गएं पौधे
गुरुवार को भोजूबीर यूपी कॉलेज स्थित रानी मुरारा कुमारी बालिका इंटर कॉलेज में 39 गंगा टास्क फोर्स व ग्रीन पीस नेचर के तत्वावधान में पर्यावरण साक्षरता मुहिम चलायी गयी।39 गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार देवेंद्र बसनेट व ग्रीन पीस नेचर संस्था के राजेश कुशवाहा के नेतृत्व में प्रार्थना सत्र के बाद मौजूद हजारों छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि पौधरोपण अभियान को स्वयं के भविष्य से जोड़कर देखें।यह केवल विभागीय अभियान न होकर जनांदोलन बनें।जिसमें प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी हो।मानस रचयिता महाकवि तुलसीदास व उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद के जयंती के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया गया।कई छात्राओं ने मानस की चौपाइयों व मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित प्रेरक कहानियों को सुनाया।विद्यालय प्रबंध से जुड़े सदस्यों को औषधीय पौधे वितरित किए गए।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य ममता सिंह, ग्रीन पीस नेचर के अध्यक्ष आरिफ मोहम्मद, नीरज शुक्ल, दुर्गा प्रसाद, चंदू, जय विश्वकर्मा, सुरेंद्र आदि रहें।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम