सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना पड़ा भारी!राजातालाब कांवड़ यात्रा विवाद पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, अफवाहबाज़ों पर कसा शिकंजा

वाराणसी के थाना राजातालाब क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान 28 जुलाई 2025 को एक कांवड़ यात्री और स्थानीय दुकानदार के बीच मामूली विवाद हुआ था। मौके पर तुरंत पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और कांवड़ यात्री की तहरीर पर कानूनी कार्यवाही की गई। लेकिन घटना के बाद कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस मामले को तोड़-मरोड़कर भ्रामक और उकसाने वाली सूचनाएं प्रसारित की जाने लगीं। इन भ्रामक सूचनाओं से आमजन में तनाव फैलाने का प्रयास किया गया, जिसके विरुद्ध अब थाना राजातालाब में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन कार्यालय से जारी प्रेस नोट में स्पष्ट किया गया कि यह एक सामान्य बाजार क्षेत्र की घटना थी— न तो कोई आगजनी हुई, न तोड़फोड़, न घेराव और न ही किसी घर में घुसने अथवा बुलडोजर कार्रवाई जैसी कोई घटना हुई। सभी अफवाहें बेबुनियाद और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के उद्देश्य से फैलाई गई थीं।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या असत्य जानकारी पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से ही सूचना प्राप्त करें। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

About The Author

Share the News

You may have missed