BHU को मिला नया कुलपति!IIT कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी होंगे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के नए वाइस चांसलर

लंबे समय से खाली चल रहे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कुलपति पद पर अब नया नाम तय हो गया है। भारत की राष्ट्रपति एवं विश्वविद्यालय की विज़िटर की स्वीकृति के बाद IIT कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी को BHU का नया वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी को तीन वर्षों की अवधि के लिए या 70 वर्ष की आयु तक (जो पहले हो) के लिए कुलपति नियुक्त किया गया है। नियुक्ति की यह सूचना शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 31 जुलाई 2025 को BHU रजिस्ट्रार को भेजी गई।

प्रो. चतुर्वेदी IIT कानपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं और शिक्षा, अनुसंधान व अकादमिक नेतृत्व के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। BHU जैसे ऐतिहासिक और वैश्विक प्रतिष्ठा वाले संस्थान में उनकी नियुक्ति को उच्च शिक्षा जगत में एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है।

विश्वविद्यालय प्रशासन, छात्र समुदाय और शिक्षकों में इस नई नियुक्ति को लेकर सकारात्मक उत्साह देखा जा रहा है।

About The Author

Share the News