वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ डॉ. नईम कादरी नामक व्यक्ति को धर्म परिवर्तन और जबरन निकाह का दबाव बनाने, धमकी देने और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नई सड़क स्थित शेख सलीम फाटक का निवासी है।
जयप्रकाश नगर की महिला की शिकायत पर कार्रवाई
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर कादरी बीते 10 वर्षों से उनके संपर्क में था, लेकिन अब वह उनकी बेटी से निकाह का दबाव बना रहा था। मना करने पर उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी और कहा —
“अपनी बेटी का मुझसे निकाह करा दो, वरना दस गोली मार दूंगा।”
पति से दुकान में घुसकर की मारपीट
शिकायत में यह भी कहा गया है कि 29 जुलाई को आरोपी कुछ लोगों के साथ पीड़िता के पति की दुकान पर पहुंचा और मारपीट करते हुए फिर से जानलेवा धमकी दी।
FIR दर्ज, आरोपी हिरासत में
थाना सिगरा के प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने पुष्टि की है कि आरोपी को रात में उसके आवास से गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा।
घटना को लेकर समाज में आक्रोश है और पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य