प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 51वें काशी दौरे पर 2 अगस्त को वाराणसी पहुंच रहे हैं, जहां वह सेवापुरी के कालिकाधाम (बनौली) में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस ऐतिहासिक दौरे में प्रधानमंत्री वाराणसी को लगभग 2200 करोड़ रुपये की 54 परियोजनाओं की सौगात देंगे।
दालमंडी गली का होगा कायाकल्प
पीएम मोदी इस दौरे में 1618 करोड़ की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनमें बहुप्रतीक्षित दालमंडी गली चौड़ीकरण परियोजना भी शामिल है। इसके अलावा, मुंशी प्रेमचंद की स्मृति से जुड़े लमही स्थित स्थल का जीर्णोद्धार, पर्यटन से संबंधित म्यूजियम और संरचनाओं की भी आधारशिला रखी जाएगी।
16 तैयार परियोजनाएं होंगी लोकार्पित
करीब 565 करोड़ की लागत से पूर्ण हुई 16 परियोजनाओं का लोकार्पण भी इसी मंच से किया जाएगा। ये सभी परियोजनाएं जनता के उपयोग के लिए तत्पर हैं और इनके लोकार्पण के बाद सेवाएं आमजन के लिए उपलब्ध हो जाएंगी।
10 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि
इस अवसर पर प्रधानमंत्री देशभर के 10 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त भी भेजेंगे। साथ ही, 2025 दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
सिर्फ दो घंटे का दौरा, दिल्ली लौटेंगे सीधे सभा स्थल से
कमिश्नर एस. राजलिंगम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में लगभग 2 घंटे रुकेंगे और मंच से ही कार्यक्रम संपन्न कर सीधे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम