पिंडरा।फूलपुर थाना क्षेत्र के बर्जी नई बस्ती निवासी राममूरत पाल फूलपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे पत्नी का देहान्त पांच वर्ष पहले हो चुका है। मेरे पास चार पुत्र है। और सभी बालिग है। 24 जुलाई की शाम लगभग 4.30 बजे संजय पाल रामपुर (सुखदेवपुर) निवासी ने मेरे पास आकर मुझसे कहने लगा तुम दूसरी शादी दी मत करो मेरे विरोध करने व कहने पर की हम शादी करे न करे आपसे कोई लेना देना नही है। इसी बात पर संजय पाल जबरजस्ती व गुण्डई के बल पर हमको भद्दी-भद्दी गाली देते हुए सड़कपर रखा पत्थर को उठाकर कर मार दिया मेरे गिर जाने पर संजय पाल मुझे लात घुसा थप्पड़ से मारने लगा। मेरे चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
राममूरत पाल के तहरीर पर फूलपुर पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य