पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मथुरीपुर निवासी दिलीप कुमार पटेल ने बताया कि 23 जुलाई की सुबह लगभग 8 बजे
मेरा 15 वर्षीय पुत्र बालद कुमार पटेल उर्फ बदल कुमार पटेल घर पर बिना बताए
कही चला गया, शाम तक घर वापस नही आया अगल-बगल नाते रिश्तेदारों के यहां खोजने के बाद भी पुत्र नहीं मिला तो
तब दिलीप कुमार पटेल ने फूलपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य