फूलपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करी के लिप्त वाहन स्वामी गिरफ्तार

पिंडरा।
फूलपुर पुलिस ने गो-तस्करी के संबंध में 5 दिन पूर्व रामपुर ओवरब्रिज के पास चेकिंग के दौरान पकड़े गए गो वंशों के साथ गो तस्कर के गिरफ्तारी के बाद वाहन स्वामी के गिरफ्तारी में जुटी पुलिस को सोमवार को सफलता हाथ लगी।
फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि गत दिनों 7 गोवंश बोलेरो पिकअप वाहन से बरामद किया था जिसमे एक युवक लवकुश गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसमे धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त रामलखन गुप्ता निवासी कटरिया, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया।
विदित हो कि 25 जून को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा हाईवे के पास से एक चार पहिया वाहन (महिंद्रा बोलेरो, वाहन को रोककर वाहन चालक लवकुश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। उक्त वाहन से 7 गोवंश बरामद किए गए थे।
गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त रामलखन गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी अरविन्द कुमार पुत्र सुरदर्शन राम, निवासी ग्राम कांटा, थाना सैयदराजा, जनपद चंदौली तथा लवकुश गुप्ता के साथ मिलकर गो-तस्करी का कार्य करता है। उसने स्वीकार किया कि 25 जून को उसके ही वाहन से गोवंश की तस्करी की जा रही थी। घटना वाले दिन लवकुश गुप्ता द्वारा उक्त वाहन में गोवंश लादकर जलालपुर, जनपद जौनपुर से बिहार ले जाया जा रहा था, जहां से गोवंश को कंटेनर में लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल भेजा जाना था। लेकिन मार्ग में पुलिस द्वारा वाहन सहित लवकुश गुप्ता को पकड़ लिया गया था।

About The Author

Share the News