बड़ागांव स्थानीय थाना क्षेत्र के मौजा चकखरावन (खरगपुर) में कुछ काश्तकारों द्वारा विगत कई वर्षों से सिंचाई के लिए बनाई गई सरकारी नाली को अतिक्रमण कर पाट दिया गया था, थाना दिवस पर ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर उपजिलाधिकारी पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने राजस्व टीम को नाली पर से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था जिसके क्रम में सोमवार को राजस्व निरीक्षक अनेई अवधेश सोनकर एवं क्षेत्रीय लेखपाल उत्तम कुमार रवानी, ग्राम प्रधान एवं अगल बगल के कास्तकारों की उपस्थिति में नाली का सीमांकन कर उसे अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य