पिंडरा।
सिंधोरा पुलिस ने ग्राम प्रधान के घर शिकायत करने पहुचे बीएसएफ जवान को खम्बे से बांधकर पिटाई करने के मामले में ग्राम प्रधान समेत 3 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
बताते है कि खेवली जंसा निवासी वेदप्रकाश सिंह को नदोय और भेदवली में नवासा में जमीन मिली हुई है। बीएसएफ में तैनात जवान वेदप्रकाश इस समय छुट्टी पर घर आया हुआ था। रविवार को नवासा में मिले जमीन की जोताई बुआई कर करने भदेवली पहुचा। लेकिन उसके खेत से भदेवली के ग्राम प्रधान कृष्णकांत गिरी द्वारा मनमाने ढंग से चकरोड बनवाने पर इसकी शिकायत करने अपने रिश्तेदार सन्तोष सिंह के साथ ग्राम प्रधान के घर पंहुचा था। बातचीत के दौरान ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों ने दोनो को खम्बे से बांधकर जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी। जिससे उनको गम्भीर चोटे आई। यही पिटाई के दौरान वेदप्रकाश बेहोश भी हो गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान कृष्णकांत गिरी, जयप्रकाश गिरी व एक अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 352, 351 (2), 115 (2), 109, 324 (4) के तहत मुकदमा दर्ज किया।
थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया गया है।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश