समूह की महिलाओं को मिली जिम्मेदारी, किसानों को उपलब्ध कराएगी बीज खाद

पिंडरा।
बीडीओ पिंडरा छोटेलाल तिवारी ने कहाकि किसानो को अब शोधित व उन्नतशील बीज और खाद के लिए शोषण का शिकार नही होना पड़ेगा। उन्हें मार्गदर्शन के साथ बीज व खाद उपलब्ध हो सकेंगे।
उक्त बातें सोमवार को गंगापुर मंगारी में पूर्वांचल ग्रामीण कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित बीज भंडार और पशुआहर केन्द्र के उद्घाटन पर कही।
समूह के महिलाओं द्वारा संचालित उक्त केंद्र से हर प्रकार के कृषि से सम्बंधित जानकारी मिलने के साथ किसानों को शोधित बीज भी खाद के साथ मिलेंगे।
जन विकास समिति के डायरेक्टर चंद्रन रेमंड्स ने कहाकि केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों को उचित दाम और उत्तम किस्म के बीज ,खाद, दवाईयां और पशुओं के लिए पशु आहार आसानी से मिल सके।
उद्घाटन के दौरान एडीओ पंचायत अशोक चौबे, परियोजना अधिकारी अभिषेक मिश्रा, डॉ शिवम चौबे, इंद्रजीत यादव, ललिता देवी, सुमन पटेल, विद्या, अतुल यादव अन्य लोग उपस्थित थे।

About The Author

Share the News

You may have missed