जिला जज ने वितरित किये दिव्यांगों को ट्राई साइकिल

पिंडरा सभागार में लगा विधिक साक्षरता शिविर

पिंडरा।
तहसील पिण्डरा सभागार में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी के तत्वाधान में मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आम लोगो को शासन स्तर पर दी जा रही योजनाओं के बाबत जानकारी दी गई।
जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित साक्षरता शिविर में लोगों को शासन स्तर पर संचालित हो रही योजनाओं के बाबत जानकारी देने के साथ उन्हें मिलने वाली निशुल्क विधिक परामर्श के बाबत विस्तृत जानकारी दी गई।इस दौरान 17 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित किया गया। वही दर्ज़नो दिव्यांगों को कान की मशीन व छड़ी वितरित की गई।स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सम्बधी सामग्री दिए गए।
उक्त कार्यक्रम में सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश आलोक कुमार, एसडीएम पिण्डरा प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार राधेश्याम यादव, बीडीओ छोटेलाल तिवारी, सीडीपीओ आशीष वर्मा, दिव्यांग कल्याण अधिकारी रमेश कुमार, एसीएमओ डाॅ0 हरिश्चन्द्र मौर्या, सोशल वर्कर राजकुमार , भरत भुआल के अलावा विकास खण्ड पिण्डरा के ग्राम प्रधान एवं लाभार्थी उपस्थित रहें।

About The Author

Share the News

You may have missed