कमरे में मिली पति की लाश, तीसरी पत्नी बेटी के साथ छत से कूदकर भागी; हत्या-आत्महत्या पर तफ्तीश

वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके कमरे में मिला है। मृतक के पिता ने तीसरी पत्नी पर हत्या का शक जताया है, जो कथित तौर पर अपनी बेटी के साथ छत से कूदकर भाग गई है। पुलिस हत्या या आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेपाली बाग में किराए पर रह रहे 35 वर्षीय विकास का शव उनके कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई है। यह मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है, और पुलिस गहनता से इसकी तफ्तीश कर रही है। मृतक के सिर के पिछले हिस्से में हल्की चोट भी लगी मिली है।

जानकारी के अनुसार, विकास बाबतपुर स्थित एक होटल में काम करता था। उसकी तीन शादियां हुई थीं। पहली पत्नी नीलम से उसके तीन बच्चे – अंजलि (15), आयुष (12) और निकेश (8) – हैं, जो जौनपुर के गांव जयसिंह हथेरा में रहते हैं। कुछ साल पहले विकास अपने परिवार को छोड़कर शहर में किराए पर रहने लगा था। छह वर्ष पहले वह एक मुस्लिम महिला के साथ रहता था, और उसके बाद रिया नाम की एक लड़की से तीसरी शादी करके नेपाली बाग में किराए पर रहने लगा। रिया से उसकी पाँच साल की एक बेटी भी है।

विकास के पिता विजयी रावत ने बताया कि विकास बहुत शराब पीता था और रिया से अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता था। उन्होंने दो साल पहले बड़ागांव थाने में इसकी शिकायत भी की थी, जहाँ पुलिस ने समझाकर दोनों को छोड़ दिया था।


मौत की रात और पत्नी का फरार होना

मकान मालिक संजय गुप्ता (जो प्रथम तल पर रहते हैं) ने बताया कि रविवार सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली। उन्होंने बताया कि देर रात तक विकास और रिया के बीच काफी विवाद चल रहा था। सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि विकास का कमरा खुला है और वह जमीन पर गिरा हुआ है। जब कोई हरकत नहीं हुई, तो उन्होंने परिजनों और शिवपुर पुलिस को सूचना दी।

चूँकि नीचे का दरवाजा अंदर से बंद था, पुलिस ने आशंका जताई है कि पत्नी रिया रात को ही अपनी बेटी के साथ छत के रास्ते कूद कर भाग गई।


पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर

सूचना मिलते ही डीसीपी प्रमोद कुमार, एसीपी विद्युत सक्सेना, थाना प्रभारी फोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।


परिजनों का हाल

मृतक विकास की पहली पत्नी नीलम, माता गीता देवी, पिता विजयी और भाई गोलू सहित बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता विजयी रावत ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका बेटा विकास उनकी कोई बात नहीं मानता था। उन्होंने कहा, “परिवार के साथ रहता तो शायद जिंदा रहता।”

पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फरार पत्नी रिया की तलाश के बाद ही इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझा पाएगी।

About The Author

Share the News

You may have missed