बड़ागांव– थाना क्षेत्र के ग्राम बेरवा में 27 जून की रात बच्चों के आपसी विवाद ने विकराल रूप ले लिया। रात करीब 11 बजे हुए इस विवाद में पड़ोसियों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र स्व. फूलचंद कुमार ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी राजबली, बलई, लवकुश, करन, पवन, छोटू और अरुण ने मिलकर उनके परिवार को गाली-गलौज दी। जब दुर्गा प्रसाद व उनके परिवार वालों ने इसका विरोध किया, तो उपरोक्त सभी आरोपियों ने एकजुट होकर हमला बोल दिया।
इस हमले में दुर्गा प्रसाद,भोला, शिवम घायल हो गए। साथ ही आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
बड़गांव पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम