राष्ट्रीय सूचना अधिकार मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन का सम्मान समारोह

राष्ट्रीय सूचना अधिकार मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन के सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सलाहकार श्री दीपक श्रीवास्तव जी को संस्था द्वारा नंबर वन ट्रॉफी से सम्मानित होटल संकल्प बनारस में किया गया एवं इनके साथ-साथ अन्य पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्री मनोज कुमार शर्मा डीआईजी एनडीआरएफ एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रति शंकर त्रिपाठी निदेशक उत्तर प्रदेश भारतेंदु एकेडमी एवं सम्मानित अतिथि श्री आलोक पारिख उद्यमी समाज सेवक सिटी केबल सिटी महोत्सव और सुरगंगा के सी ई ओ , सम्मानित अथिति श्री राकेश कोचर ख्याति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक मेडल विनर बैडमिंटन और सेवानिवत्र क्लास वन ऑफिसर DLW मौजूद थे इस अवसर पर मंचसंचालन श्रीमती मीनाक्षी दीक्षित जी ने किया
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक नीरज माथुर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री आस्था माथुर और संस्थापक सदस्य श्री अमन माथुर जी द्वारा प्रेषित धन्यवाद और प्रोत्साहित संदेश पढ़ा गया l
राष्ट्रीय सलाहकार दीपक श्रीवास्तव जी द्वारा संस्था के शीर्ष पदाधिकारियों कार्यालय एवं अपने संस्थापक नीरज सर का विशेष आभार व्यक्त किया और अपनी योजना में बताया कि आगामी वर्ष में संस्था के सदस्यों को पांच गरीब कन्याओं के विवाह एवं उनके उच्च शिक्षा दिलाने के प्रयास में सभी को कार्य करने के लिए प्रेरित किया श्रीमति गरिमा सिंह गौतम ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार घरेलू हिंसा महिलाओं के शिक्षा के लिए जागरूकता एवं आत्मनिर्भर बनाने की प्रयास की चर्चा की एवं गरीब कन्याओं के विवाह एवं शिक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का वादा किया एवं दबे कुचले लोगों की सहयोग के लिए समर्पण दिखाया महानगर अध्यक्ष धनंजय सिंह ने ईट के भट्टों पर कम उम्र के बच्चों के द्वारा श्रम जो कि गैरकानूनी है उसे पर भी कार्य करने की बात की प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ सोनी जायसवाल ने महिलाओं के सम्मान के लिए खुद को सदैव आगे रखते हुए इनके साथ-साथ उन्होंने मानवाधिकार के अंतर्गत किसी भी प्रकार की समस्या पर अपनी सहभागिता दिखाए एवं पूर्ण समर्पण से कार्य करने का आश्वासन दिया प्रदेश संयोजक हरिमोहन सिंह टप्पू बाबू ने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन देते हुए मार्गदर्शन दिए उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता का कार्य दिखाई दे करता दिखाई ना दे सबसे बड़ा उदाहरण उन्होंने सुंदरकांड के अध्याय से लिया और उन्होंने बताया जिस प्रकार से हनुमान जी नाना प्रकार के कार्यों को किया जिसमें कार्य ही दिखाई दिया करता दिखाई नहीं दिया इस प्रकार से राष्ट्रीय सूचना अधिकार मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन संगठन के सभी पदाधिकारी का कार्य पूरा देश देखें और पदाधिकारी अपने को कार्य के प्रति ईमानदारी से रखें रामकाज किन्हें बिना मोहे कहां विश्राम कुछ तो देश के हित में कम कर लिया जाए कर्म ही हमारी पूजा है कर्म ही हमारी इबादत है एवं संदेश दिया कि किसी के कार्य की निंदा नहीं करिए इसका उदाहरण दिया कि एक उंगली किसी पर यदि उठाया जाए तो तीन उंगली अपनी तरफ इशारा करता है भगवान ये संदेश देना चाहते हैं कि उसे व्यक्ति के तीन गुना कमी हम सभी के अंदर स्वयं है ना डास इंद्रिय पर हमारा कंट्रोल है इसी के बाद उन्होंने सभी को धन्यवाद वह इसी तरह के कार्यक्रम को करने के लिए प्रेरित किया नई दिशा में लोगों को अपने-अपने कार्य में लगने के लिए संदेश दिए साथ ही कार्यक्रम समापन की घोषणा की कार्यक्रम में आशीष जायसवाल , विनय सिंह, प्रवीण अग्रवाल हजारी शुक्ला नीलिमा सिंह राजेश राय पंकज शुक्ला प्रियंका गुप्ता सिद्धार्थ वैशाली यादव वंदना रघुवंशी विवेक कुमार अग्रवाल शिवांश त्रिपाठी भोलू यादव सिद्धार्थ सिंह रमेश सिंह सुनील मोतिर्माणी महेश गुप्ता राज जी विवेक कुमार सिंह महेश गुप्ता नगमा जी प्रतिमा पाल विजय जायसवाल ईशान सिंह तन्मय सिंह डॉक्टर सतीश चंद्र राय, मुलायम सिंह यादव राजन सिंह विष्णु शंकर आदि उपस्थित थे

About The Author

Share the News

You may have missed