पिंडरा। तहसील पिंडरा क्षेत्र के बीरापट्टी निवासी रामरुप ने आज शुक्रवार को जिलाधिकारी वाराणसी से प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है कि अपनी मैने आराजी नं0 181 रकबा 1.0340 हेo के सीमांकन कराने के बाबत 29 अप्रैल 2025 को उप जिला धिकारी पिंडरा के यहां प्रार्थना पत्र दी। लेकिन क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व लेखपाल द्वारा सीमांकन के नाम पर एक लाख रूपये की मांग की गई और पांच हजार रुपए ले भी लिए लेकिन सीमांकन के नाम पर हीला हवाली करते रहे। उल्टे रामरुप की टीन सेड़ गिराने की धमकी देने के साथ गुरुवार की शाम राजस्व निरीक्षक भोलाराम लेखपाल मिथिलेश राम ग्राम प्रधान जगदीश पटेल अपने तीन सफाई कर्मी जिलेदार, बबलू राम, और राजेश कुमार सहित दो पुलिस कर्मी के साथ पहुंचकर धमकी देते हुए सफाई कर्मी जिलेदार फावड़ा लेकर रामरूप की दीवार को गिराने लगे विरोध करने पर लेखपाल कानून ने कहा कि यह सरकारी जमीन में बनी है इसलिए गिरा रहे हैं। जबकि रामरूप का कहना है कि यह जमीन मेरे नंबर की जमीन है मैंने अपने मकान के मरम्मत के लिए व आने जाने के लिए 6 फुट की गैलरी छोड़ रखी है। इस गैलरी को यह लोग सरकारी बता रहे हैं जबकि कहीं भी राजस्व के नक्शे में हुआ गैलरी नहीं है।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान