“सीएम योगी बुधवार को गोरखपुर में जनता दर्शन के बाद दिल्ली पहुंचे। वहां CM योगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण को लेकर निमंत्रण दिया।
बता दें इसके बाद सीएम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। सूत्रों की माने तो दोनों के बीच इस मुलाकात के दौरान यूपी में कैबिनेट विस्तार पर चर्चा होगी। इसके अलावा पार्टी और चुनाव से जुड़े कुछ मुद्दों पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा होगी।
सूत्रों की माने तो नए मंत्रीमंडल विस्तार में 3 से 4 मंत्री बनाए जा सकते हैं। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का मंत्री बनाया जाना भी लगभग निश्चित माना जा रहा है। हालांकि ओपी राजभर के अलावा और किन नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा, ये सीएम योगी और अमित शाह की मुलाकात के बाद ही तय हो पाएगा।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल