पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा निवासी रीता पत्नी स्व० दशरथ को चार छोटे बच्चे है। 15 जून 2025 की शाम लगभग 5 बजे रीता की देवरानी पूनम पत्नी श्यामसुन्दर उपले (ऊपरी) को लेकर भद्दी भद्दी गाली देते हूए लात, मुक्का, घूँसा व डंडा लेकर पटक-पटक कर मारे-पिटे। पिटाई से बाँये हाथ के अगूँलियो मे चोटे आयी है। और जान से मारने की धमकी देते हुये चली गयी । रीता के तहरीर पर फूलपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल