बड़ागांव।आंखों के सामने देखते देखते बाइक लेकर हुआ फरार। पीछा करने के बाद भी बाइक लेकर भागने में रहा सफल पांच दिन के अंदर हुई दूसरी बाइक की चोरी।
ज्ञात हो कि संदीप कुमार पुत्र बसंत लाल मैराड़ण उतरांव प्रयागराज निवासी।
वाराणसी में जल जीवन मिशन के तहत प्लम्बर का कार्य करता है। 22 मई 2025 को बड़ागांव के टिकरी खुर्द के सैरा गाँव में सुबह अपनी बाइक बगल में खड़ी कर कार्य करने लगा कुछ समय बाद दिन के लगभग 11:25 बजे अज्ञात व्यक्ति मेरी बाइक को ले कर भागा मैं उसका पीछा भी किया लेकिन वह व्यक्ति भागने में सफल रहा। इसके पूर्व बड़ागांव के लखापुर गांव में अजय पटेल की बाइक 26 मई की रात चोरी हो गई थी ।मौके पर पीआरबी 112 जाकर छानबीन भी की वही संदीप कुमार के तहरीर पर हुलिया के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ बड़ागांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य