बड़ागांव। थाना क्षेत्र के हरहुआं चौकी अंतर्गत एक ही रात एक ही जगह दो अलग-अलग व्यक्तियों को मारपीट कर मोबाइल की हुई छिनैती दोनों का अलग-अलग तारीखों में मुकदमा दर्ज ज्ञात हो कि मितेश कुमार पटेल पुत्र काशी नाथ निवासी चकखरावन
25 मई 2025
को फकीरपुर बारात में से आ रहे थे कि हरहुआ पंचक्रोशी मार्ग वाटर पार्क के सामने दो अज्ञात युवक रात 12.30 बजे रात में बाइक से आकर जबरजस्ती मेरे बाइक को रोक कर मारे पिटे और गाली गलौज देकर मोबाईल को छीन लिया। ठीक इसी तरह बड़ागांव के गांगकला पश्चिम पुरा निवासी अजीत कुमार पटेल का मोबाइल 25 मई की रात को छीन लिया गया । दोनों लोगों का मुकदमा बड़ा गांव थाना दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।
More Stories
फोर व्हीलर की टक्कर से टोटो चालक की मौत
वाराणसी में पहली बार मुख्यमंत्री योगी का जनता दर्शन, सर्किट हाउस में आम जनता से हो रही सीधी मुलाक़ात
गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ