पिंडरा।
विकास खंड पिण्डरा कम्पोजिट स्कूल शाहपुर शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग एवं इन्वाल्व फाउंडेशन के तत्वाधान में निपुण मेला लगाया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों में कौशल अभिव्यक्ति का प्रदर्शन करना और उन्हें प्रोत्साहित करना।
निपुण चैंपियन मेला में 14 विद्यालय के शिक्षक और निपुण चैंपियन ने अपने गतिविधि के साथ प्रतिभाग किया, जिसमे उन्होंने अपने हाथ से बने टी. एल. एम., प्रोजेक्ट का प्रदर्शन और कई प्रकार के गतिविधि का निपुण चैंपियन मेले में प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला व बीईओ विनोद कुमार मिश्रा रहे। दोनों अधिकारियों ने मेले का अवलोकन कर गतिविधियों की खूबियों को निपुण चैंपियन से समझा और शाबाशी दी।
मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य ने सभी निपुण चैंपियन और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहाकि इस तरह के बाल केंद्रित मेले का आयोजन सरकारी स्कूल में पहली बार देख रहा हूं जहां पर प्रत्येक कार्यक्रम को निपुण चैंपियन के द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है। जिससे छात्रों में कई प्रकार के कौशल में वृद्धि होगी जो इनको भविष्य में बढ़ने में बहुत सहायक होगा और कहाकि इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा।
कार्यक्रम का संचालन निपुण चैंपियन अर्जुन और साक्षी ने किया I
कार्यक्रम का प्रबंधन अरुण चौधरी , अखिलेश कुमार सिंह और श्रवण कुमार ने किया I
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम