डायट प्राचार्य ने लगाई कक्षा, शिक्षकों को दिया पढ़ाने का टिप्स

पिंडरा
डायट प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक उमेश कुमार शुक्ल नेशुक्रवार को पिंडरा ब्लाक के कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी के स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पांडेय की कक्षा में लगभग 30 मिनट तक बच्चों से विविध प्रकार के सवाल जवाब किए। इतिहास विषय से स्वतंत्र भारत की चुनौतियां एवं विकास प्रकरण पर पहले से संचालित कक्षा में ब्लैक बोर्ड पर अंकित कांसेप्ट मैपिंग से प्राचार्य ने ब्रिटिश राज्य उपनिवेशवाद, सांप्रदायिकता, पर्यावरण एवं पर्यावरण को प्रभावित करने वाले कारक,ध्वनि प्रदूषण, पॉलिथीन मुक्त विद्यालय के साथ-साथ विज्ञान और अंग्रेजी से भी सवाल लिया जिसका बच्चों ने त्वरित जवाब दिया। जिस पर प्रसन्न होकर उन्होंने बच्चों के लिए तथा कक्षा शिक्षण कर रहे शिक्षक हेतु ताली बजवाई। उन्होंने विद्यालय को पॉलिथीन मुक्त बनाने हेतु प्रयास करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। आपने स्मार्ट क्लास के संचालक को भी देखा तथा उसमें पढ़ रहे बच्चों से भी मुखातिब हुए इस दौरान एक बच्ची शालू ने उनके लिए स्वागत ताली बजवाई।सर ने पूछा क्या तुम मुझे जानती हो? उसने कहा हां आप डायट प्राचार्य हैं। इस पर प्राचार्य ने कहा डाइट का क्या कार्य है? बच्ची ने त्वरित जवाब दिया यहां पर हमारे सर लोग ट्रेनिंग लेने जाते है।जिसका लाभ हम विद्यार्थियों को मिलता है। प्राचार्य महोदय ने अध्यापकों से वार्ता के क्रम में उपचारात्मक शिक्षण के बारे में जानकारी लेते हुए उपयोगी सुझाव भी दिया। इस दौरान एआरपी रामसेवक यादव, प्रधानाध्यापक प्रवीण सिंह, अध्यापक कमलेश पांडे, धर्मराज अंजुम,आरती, सुमन,चंद्रकला,सुजीत प्रतिभा प्रमोद,जय हिंद, स्नेहा,प्रतिमा तथा धीरज उपस्थित रहे।

About The Author

Share the News

You may have missed