आजमगढ़ में हादसा: बाइक को बचाने के चक्कर में महाकुंभ जा रही बस खाई में गिरी

चालक समेत 10 लोग घायल
~~~
आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला बाईपास पर बुधवार की देर रात करीब 11 बजे हादसा हुआ। आजमगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ को जा रही रोडवेज की बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में जा गिरी। घटना में बस में सवार दस लोगों सहित ड्राइवर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय ले जाया गया। जहां सभी का उपचार जारी है।

ये लोग हुए हादसे का शिकार

घायलों में जहानागंज थाना के पटवा निवासी दीपांशु सिंह (22) पुत्र अजय सिंह, रानी की सराय के टिल्लू (32) पुत्र रमेश, सुभाष सिंह (32) पुत्र नगेंद्र सिंह, निशा (30) पत्नी पिंटू, रमेश (35) पुत्र मिठाई लाल, फरिहां के रामलाल (56) पुत्र रामसकल, शेखपुर के रविंद्र यादव (50) पुत्र घुरहू, फरिहां के घनश्याम विश्वकर्मा, हितलाल सहित दस लोग शामिल हैं।

About The Author

Share the News

You may have missed