सवालों के घेरे में चोलापुर पुलिस….
बाइक मैकेनिक श्याम नारायण विश्वकर्मा अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के संपर्क में था। चोलापुर थाना क्षेत्र के औरा नहर बाजार में बाइक सर्विस सेंटर खोल मैकेनिक का काम करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ पुलिस ने दबिश देकर बाइक मैकेनिक श्याम नारायण विश्वकर्मा के पास से अवैध तमन्चा, कारतूस व लगभग आधा दर्जन मोटर साइकिल सहित पार्ट्स बरामद किया है।
आश्चर्य की बात यह है कि चोलापुर थाना क्षेत्र से लगातार अपराधी पकड़े जा रहे हैं। अन्य जनपद व थाने की पुलिस थाना क्षेत्र में दबिश देकर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है। लेकिन चोलापुर पुलिस के हाथ खाली है।
चोलापुर निवासी गौ-तस्कर को लंका पुलिस ने भेजा जेल…
बतादे की वाराणसी लंका पुलिस ने भी चोलापुर थाना क्षेत्र के ताला गांव निवासी चंद्रजीत यादव पुत्र तहसीलदार यादव को गिरफ्तार किया है। उसके द्वारा पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर 10 राशि गोवंश को प्रयागराज से बिहार वध हेतु लेकर जाया जा रहा था।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य