अखिलेश यादव का नया ठिकाना होगा आजमगढ़:

72 बिस्वा में बन रहा है घर, 3 जुलाई को सपा प्रमुख करेंगे शुभारंभ, पूर्वांचल को साधने की तैयारी
~~
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का अब नया ठिकाना आजमगढ़ होगा। अनवरगंज में 72 बिस्वा में घर बन रहा है। जो कि मुख्यालय से 7Km की दूरी पर है। इसका शुभारंभ सपा प्रमुख 3 जुलाई हवन-पूजन के बाद करेंगे। फिर जनसभा को संबोधित करेंगे।
अखिलेश यादव के इस आशियाने के निर्माण की मॉनिटरिंग सांसद धर्मेन्द्र यादव के साथ पार्टी के पदाधिकारी कर रहे हैं। चर्चा है कि नए आशियाने से पूर्व मुख्यमंत्री पूर्वांचल की राजनीति साधेंगे।
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 2014 में मुलायम सिंह यादव चुनाव जीते थे। इसके बाद 2019 में अखिलेश यादव चुनाव जीते। जबकि 2024 में सपा सुप्रीमो के चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव आजमगढ़ से सांसद हैं। ऐसे में सपा आजमगढ़ को अपनी परंपरागत सीट मानती है।

About The Author

Share the News

You may have missed