परिजनों ने एफआईआर में मनमानी का आरोप लगाया, अंतिम बयान की वीडियो उपलब्ध कराने की मांग
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के मार्रा कर्मनाथपट्टी गांव के रजनीश पांडेय (45) की शनिवार शाम सिकरौड़ा पुलिया के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं परिजन और ग्रामीण रविवार सुबह सड़क पर उतर आए और आजमगढ़–बिलरियागंज मार्ग को जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर में कई महत्वपूर्ण बातें दर्ज नहीं की हैं।
छिपकर बैठे थे आरोपी, रास्ता रोककर की वारदात
जानकारी के अनुसार, रजनीश पांडेय अपनी पत्नी—जो जिला महिला अस्पताल में एएनएम पद पर कार्यरत हैं—के पास लौट रहे थे। तभी सिकरौड़ा पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे इंद्रसेन, भीमसेन, उग्रसेन, आजम और नगीना सिंह ने कथित रूप से उनका रास्ता रोक लिया।
मृतक के पिता राघव पांडेय ने तहरीर में आरोप लगाया कि साथियों के उकसाने पर नगीना सिंह ने उनके बेटे पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़े। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस उन्हें जिला अस्पताल ले गई, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुराना भूमि विवाद बताया वजह
परिजनों ने बताया कि आरोपियों से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मृतक को कई बार जान से मारने की धमकियां भी दी गई थीं। मामला अदालत में विचाराधीन है।
एफआईआर पर उठाए सवाल, कहा—मरने से पहले दिया बयान नहीं जोड़ा गया
रविवार सुबह परिजन और ग्रामीणों ने आजमगढ़–बिलरियागंज मार्ग पर करीब आधे घंटे तक जाम लगाया। उनका कहना है कि रजनीश ने अस्पताल ले जाते समय पुलिस को अपना अंतिम बयान दिया था, जिसमें हमलावरों के नाम बताए थे, और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस बयान का एफआईआर में उल्लेख तक नहीं किया। उन्होंने मांग की कि रिकॉर्डेड बयान को केस डायरी में शामिल किया जाए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो।
पुलिस बल तैनात, जाम खुलवाया
जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर सड़क खाली कराई। इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। रिपोर्ट के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य