आज दिनांक 10 जनवरी 2025 को सूड़िया वाराणसी स्थित “न्यास भवन” में उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ ने अपने समस्त पदाधिकारी व सदस्यों के साथ संकल्प लिया कि हम यह कातिल चाइना मंझा न खरीदेंगे ना अपने किसी बच्चों को लेने देंगे,और पूरे उत्तर प्रदेश में सभी स्वर्णकार संघ के सदस्यों से आग्रह करते हैं कि वह कहीं से भी इस खतरनाक मांझा को ना ले, अपने बच्चों से भी यही आदेश करें कि वह देसी मांझा को लेकर पतंग उड़ाएं।
बैठक में कि चीनी मांझे से मृतक आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित सर्वश्री सत्यनारायण सेठ प्रदेश- अध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ ,महामंत्री- शैलेश वर्मा, कोषाध्याय- अमित सोनी, गणेश सोनी, अनूप जायसवाल, संजय यादव, निलेश सोनी, अजय जैन, निरंजन सोनी, राजू वर्मा, जय किशन सिंह,दिलावर सिंह, काबुल सेठ,सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल