जानकारी के अनुसार पिंडरा निवासी कैलाश सोनकर अपना मकान बनवाने के लिए नींव की खुदाई करवा रहे थे कमलेश सोनकर जो कैलाश का पड़ोसी है और वर्तमान में पिंडरा का ग्राम प्रधान भी है मौके पर आकर भद्दी भद्दी गाली देते हुए काम न करने के लिए मना किया इसी दौरान कैलाश से कुछ बातों को लेकर झड़प को गई इतने में कमलेश सोनकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया किसी ने इसकी वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया सोशल मीडिया पर वीडियो चलने से बड़ी चर्चा है इस संदर्भ में कैलाश सोनकर की पत्नी सोनी देवी ने फूलपुर थाने में प्रार्थना पत्र देखकर गुहार लगाई है कि मेरे मकान बनने में पड़ोसी कमलेश पटेल जो वर्तमान ग्राम प्रधान है व्यवधान उत्पन्न कर रहा है l

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य