पिंडरा बाजार के आस पास लगा गंदगी का अंबार शासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाकर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है, गांव के ऊपर लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है इसके बावजूद भी गांव में गंदगी के ढेर लगे हैं इस स्वच्छ भारत अभियान को जिम्मेदार लोगों के द्वारा ही पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में पिंडरा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के बगल मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने, पोस्ट ऑफिस वाली गली मे जय गुरुदेव आश्रम के बगल में यूनियन बैंक के पीछे सहित एक दर्जन जगहों पर कूडे की ढेर नजर आ रहे हैं l जबकि सरकार द्वारा कूड़े के निस्तारण करने के लिए कूडा घर बनवाया गया है कूडा गाड़ी भी दिया गया है l कूडा ढोने वाली गाड़ी किस स्थिति में और कहां खड़ा है कोई ठीक से बता नहीं पाया इस संदर्भ में गांव सभा सदस्य गुफरान उर्फ बाबर खान ने बताया कि ग्राम सभा को कूड़ा गाड़ी भी मिली है कूड़ा घर भी बनाया गया है सफाई कर्मी भी है इसके बावजूद जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं इसी गंदगी के चलते महामारी की आशंका बनी हुई हैl

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य